तलाक के ऐलान के बाद माही विज ने शेयर की जय संग फोटो, पोस्ट में लिखी ये बात

5 JAN 2025

Photo: Instagram/@mahhivij

टीवी की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल साथ रहने के बाद अलग होने की घोषणा नए साल पर यानी 4 जनवरी 2026 को कर दी.

जय-माही दिखे साथ

Photo: Instagram/@mahhivij

टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक जय और माही का अलग होना फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं था दोनों ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए अपने फैसले की घोषणा की.

Photo: Instagram/@mahhivij

जय से तलाक का ऐलान करने के बाद माही विज ने सोशल मीडिया पर कई स्टोरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. जिसे कई यूजर्स और पैपराजी क्रिप्टिक पोस्ट समझ रहे थे.

Photo: Instagram/@mahhivij

सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा करने लगे कि माही विज ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए एक्स हसबैंड जय पर तंज कसा है. अब माही ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ पलटवार किया.

Photo: Instagram/@mahhivij

दरअसल माही ने जय के साथ एक सेल्फी पोस्ट की. जिसमें दोनों ने फेस मास्क पहना हुआ था और पीस साइन बना रहे थे.

Photo: Instagram/@mahhivij

माही ने इस स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'हां, यह हम हैं. लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया किसी भी हद तक गिर सकता है, मेरी स्टोरीज जय के लिए नहीं हैं...'

Photo: Instagram/@mahhivij

माही ने आगे स्टोरी में पैप्स पर निशाना साधते हुए लि्खा, 'चलो लोगों को प्राइवेट पार्ट के अलावा कुछ तो पोस्ट करने के लिए मिल रहा है. कितने बुरे हाल हैं ये वीडियो तक डाल देते हैं.'

Photo: Instagram/@mahhivij

रविवार को जय और माही ने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'आज, हम जिंदगी नाम की इस यात्रा में अलग होने का फैसला करते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे.'

Photo: Instagram/@mahhivij

बता दें कि  जय और माही ने 2010 में एक प्राइवेट शादी समारोह में शादी की थी. वे दो बच्चों- राजवीर और खुशी के पालक माता-पिता बने और 2019 में IVF के जरिए अपनी बेटी तारा का वेलकम किया.

Photo: Instagram/@mahhivij

Read Next