तलाक के बाद माही विज ने खदीरा करोड़ों का घर, किया गृहप्रवेश, बोलीं- औकात...
29 Jan 2026
PHOTO: Instagram @mahhivij
माही ने खरीदा नया घर
माही विज टेलीविजन की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. माही उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो जिद और हिम्मत से अपना हर ख्वाब पूरा करना जानती हैं.
PHOTO: Screengrab
अब माही ने अपना एक और सपना पूरा कर लिया है. एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा में आलीशान घर लिया है. माही परिवार और बच्चों के साथ नए घर में गृह प्रवेश कर चुकी हैं.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रसे ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर कर फैन्स के साथ खुश खबरी शेयर की है. वो कहती हैं कि अभी मैं लोखंडवाला में रहती हूं. ये घर मैंने अपनी मेहनत की कमाई से लिया था.
PHOTO: Screengrab
इसका व्यू बहुत अच्छा है. इसलिए यहां से जाने का मन नहीं कर रहा है, लेकिन जाना पड़ेगा. क्योंकि लोखंडवाला बहुत दूर पड़ता है. अगर कहीं भी जाना होता है, तो बहुत घूम कर जाना पड़ता है.
PHOTO: Screengrab
पहले जब ये घर खरीदा था, तो सब मुश्किल लगता था. लेकिन हिम्मत करके मैंने ये घर ले लिया. औकात से ज्यादा सोचते रहना चाहिए, पता नहीं कब ऊपरवाला मेहरबान हो जाए.
PHOTO: Screengrab
माही कहती हैं कि मुझे लगता है कि मैंने जब भी कोई चीज सोची है वो पूरी जरूरी हुई है. लगता है कि कोई तो ऊपर है, जो कहता है कि तू ख्वाब देखती रहे, मैं तेरे ख्वाब पूरा करता रहूंगा.
PHOTO: Screengrab
अब हम बांद्रा शिफ्ट हो रहे हैं. अभी मैं आपको नया घर पूरा नहीं दिखा सकती. क्योंकि मैंने घर के लिए बहुत सारी चीजें सोची हैं, वो हो जाएंगी, तब हाउस टूर कराऊंगी.
PHOTO: Screengrab
घर से पहले माही ने अपनी बेटी तारा को लाखों की मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी. माही विज की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इस साल उन्होंने जय भानुशाली संग तलाक का ऐलान किया.
PHOTO: Instagram @mahhivij
तलाक के बावजूद दोनों के रिश्ते अच्छे बने हुए हैं. पर्सनल लाइफ में हुई उथल-पुथल का उन्होंने प्रोफेशनली फर्क नहीं पड़ने दिया. माही पैसे कमाकर अपना हर सपना पूरा कर रही हैं.