दूसरी शादी के बाद पिता बनने वाला है प्रोड्यूसर, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटोज

15 Jan 2025

Photo: Instagram/@madmantena

बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने खुशखबरी शेयर की है. मधु जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी इरा त्रिवेदी प्रेग्नेंट हैं.

पिता बनने वाले हैं मधु

Photo: Instagram/@madmantena

मधु और इरा ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. इसमें दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@madmantena

साथ ही इरा अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. कपल को ऋतिक रोशन, मृणाल ठाकुर, रेजिना कसांड्रा संग अन्य सेलेब्स ने बधाइयां मिल रही हैं. 

Photo: Instagram/@madmantena

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने 11 जून 2023 को शादी की थी. इस शादी के ढाई साल बाद दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

Photo: Instagram/@madmantena

इरा से पहले मधु मंटेना ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से शादी रचाई थी. जून 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और 2019 में उनका तलाक हो गया था.

Photo: Instagram/@madmantena

इसके बाद मधु को इरा त्रिवेदी से प्यार हुआ. इरा पेशे से योग टीचर हैं. वो कृष्ण भक्त भी हैं. ऐसे में बच्चे के आने की खुशी के लिए उन्होंने भगवान गोपाल को शुक्रिया कहा है.

Photo: Instagram/@madmantena

वहीं मसाबा ने जुलाई 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचाई ली थी. ये दोनों की दूसरी शादी थी. अक्टूबर 2024 में दोनों एक प्यारी बेटी के पेरेंट्स बने थे.

Photo: Instagram/@instasattu

Read Next