7 साल बड़े क्रिकेट होस्ट के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, बांहों में हुई रोमांटिक, जहीर खान संग की पार्टी

5 JAN 2025

Photo: Instagram @kkamra

मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा फेमस क्रिकेट होस्ट और कंटेंट प्रोड्यूसर गौरव कपूर को डेट कर रही हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. 

प्यार में है एक्ट्रेस

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका ने अब अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बॉयफ्रेंड गौरव कपूर संग रोमांटिक होती नजर आईं. 

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका बॉयफ्रेंड गौरव संग सुकून के पल बिताती नजर आईं. वो बॉयफ्रेंड की बांहों में चहकती दिखीं. 

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका और गौरव का रोमांटिक अंदाज और उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका और गौरव के साथ पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे भी दिखाई दीं. उनके साथ कई दूसरे दोस्त भी दिखाई दिए.

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका 37 साल की हैं, जबकि उनके बॉयफ्रेंड गौरव कपूर 44 साल के हैं. एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड से 7 साल छोटी हैं.

Photo: Instagram @kkamra

गौरव तलाकशुदा हैं. उनकी साल 2014 में कीरत भट्टल संग शादी हुई थी. मगर 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. वो अब कृतिका कामरा को डेट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kkamra

Read Next