13 Jan 2026
PHOTO: Instagram @nupursanon
कई साल की डेटिंग के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन शादीशुदा जिंदगी में एंट्री ले चुके हैं.
PHOTO: Instagram @nupursanon
नूपुर और स्टेबिन ने उदयपुर में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच धूमधाम से शादी रचाई.
PHOTO: Instagram @nupursanon
नूपुर की शादी में उनकी बड़ी बहन कृति सेनन, भाई और बहन दोनों का फर्ज निभाया.
PHOTO: Instagram @nupursanon
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर न्यूली वेड्स कपल की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए नजर और हार्ट वाली इमोजी बनाई है.
PHOTO: Instagram @nupursanon
कृति हमेशा से ही अपनी छोटी बहन को लेकर प्रोटेक्टिव रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों बहनों का बॉन्ड फैन्स का दिल जीतता रहता है.
PHOTO: Instagram @nupursanon
नूपुर की बात करें, तो वो कई सालों से स्टेबिन संग रिश्ते में थीं, लेकिन दोनों ने कभी अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया.
PHOTO: Instagram @nupursanon
शादी से चंद से दिन कपल ने इंगेजमेंट पिक्चर्स शेयर करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया.
PHOTO: Instagram @nupursanon