41 के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा ने गाया गाना, बोलीं- सरायाह के फेवरेट

16 Jan 2026

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा 41 साल के हो गए हैं. सिद्धार्थ के नाम इस खास मौके पर उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने बहुत प्यारी पोस्ट शेयर की है.

कियारा ने गाया गाना

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने पति सिद्धार्थ के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दी है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का बर्थडे केक, उनकी एक क्यूट फोटो के साथ-साथ कियारा का सिंगिंग वीडियो भी है.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

सिद्धार्थ के बर्थडे केक पर लिखा था- हैप्पी बर्थडे सरायाह के पापा. डैडी कूल. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ, बेटी सरायाह के फेवरेट इंसान हैं.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

पार्टी में कियारा ने सिद्धार्थ के लिए 'बार बार दिन ये आए' गाना भी गाया. इस मजेदार वीडियो में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और प्रोड्यूसर करण जौहर को भी देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने इसके साथ मैसेज लिखा, 'सरायाह के फेवरेट इंसान और अंदर से बाहर तक सबसे सुंदर शख्स. मेरा क्रश अभी भी तुम हो. हमारी बेटी का क्रश भी बन गए हो. हैप्पी बर्थडे, पति.'

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा की इस क्यूट पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ने भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही कई ने कहा कि उन्हें भी सिद्धार्थ पर क्रश है.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

बात करें कियारा आडवाणी के प्रोजेक्ट्स की, तो उन्हें जल्द फिल्म 'टॉक्सिक' में देखा जाएगा. रॉकिंग स्तर यश की ये फिल्म 19 मार्च को 'धुरंधर 2' से टकराएगी.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

Read Next