25 JAN 2026
Photo: Instagram @khushi_mukherjee/nehakakkar
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बॉर्डर 2 की चर्चा रही. ऑस्कर्स 2026 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आई. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
बॉर्डर 2 रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सनी देओल के काम की तारीफ हुई है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
पवन सिंह की मां ने इशारों में बहू ज्योति सिंह पर तंज कसा. उन्होंने सरेआम बेटे की खुशी की कामना की और ज्योति संग हुए तलाक केस से छुटकारा मिलने की दुआ की.
Photo: Instagram @singhpawan999
रियलिटी शो द 50 के लिए कई सेलेब्स के नाम कंफर्म हुए हैं. नीलम गिरी, सपना चौधरी, करण पटेल, मिस्टर फैजू, मोनालिसा-विक्रांत, शिव ठाकरे शो में दिखेंगे.
Photo: Instagram @shivthakare9
होमबाउंड ऑस्कर 2026 की रेस से बाहर हो गई. इस साल सबसे ज्यादा नामांकन पाने वाली फिल्मों में ‘One Battle After Another’ और ‘Sinners’ शामिल हैं.
Photo: Screengrab
खुशी मुखर्जी का मानहानि केस पर नया बयान सामने आया है. उनका कहना है- अगर सूर्यकुमार यादव ये मानहानि का केस हारे तो वो उनके खिलाफ 500 करोड़ का केस करेंगी.
Photo: Instagram @khushi_mukherjee
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर नई अटकलें शुरू हो गई हैं.
Photo: Instagram @rj.mahvash
बिग बॉस ओटीटी का चौथा सीजन अब नहीं आएगा. शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने इसकी पुष्टि की है. मेकर्स का मानना है कि हिंदी के दो वर्जन चलाने की जरूरत नहीं है.
Photo: Screengrab
नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर कर रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात की थी. जिसके बाद उनके तलाक की अफवाह उड़ी. इन खबरों को नेहा ने सिरे से खारिज किया.
Photo: Instagram @nehakakkar
एआर रहमान ने इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव होने का दावा किया. कहा कि बॉलीवुड में 8 सालों से उन्हें अच्छा काम नहीं मिला है. विवाद बढ़ने पर सिंगर ने सफाई दी.
Photo: Instagram @arrahman