16 JAN 2026
Photo: Instagram @khesari_yadav
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच अब दोस्ती नहीं है. दोनों एक दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ते हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनके खराब रिश्ते की झलक सबने देखी. तब खेसारी का बीवी को बहन बताने वाला बयान खूब वायरल हुआ था.
Photo: Instagram @khesari_yadav
खेसारी ने कहा था कि घर में पत्नी से प्यार करते हैं लेकिन बाहर वो भाई बनकर उनकी सुरक्षा करते हैं. खेसारी के इस बयान का पवन सिंह ने मजाक उड़ाया था.
Photo: Instagram @khesari_yadav
पवन ने तंज कसते हुए कहा था- उन्होंने बीवी को बहन बना लिया है. कब बहन को बीवी बना ले पता नहीं. उनकी बात और गधे की लात में फर्क नहीं.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह के कमेंट का खेसारी ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह को ये बात समझ नहीं आएगी. क्योंकि उनके पास न दिल है, न दिमाग है.
Photo: Instagram @singhpawan999
खेसारी ने कहा- बीवी बिस्तर पर आती है तो बीवी है. मेरी बीवी मेरे साथ मार्केट में जाएगी तो क्या उसे मार्केट में चुम्मा लूंगा.
Photo: Instagram @khesari_yadav
या फिर बहन की तरह उसकी सुरक्षा करूंगा. मैंने जगह को लेकर ये बात कही थी. मैंने कहा था- अगर बीवी बिस्तर पर आती है तो बीवी होती है. मार्केट में साथ जाती है तो बहन का रूप होती है.
Photo: Instagram @khesari_yadav
खेसारी और पवन सिंह के रिश्ते चुनाव के बाद भी खराब हैं. बीते दिनों एक इंटरव्यू में पवन ने बताया कि वो खेसारी से आजीवन कभी नहीं मिलना चाहेंगे.
Photo: Instagram @khesari_yadav