15 Jan 2026
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का नया गाना राजा हमरा से रिलीज होते ही धूम मचा रहा है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल और आकांक्षा की केमिस्ट्री दिलों में आग लगा देने वाली है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
प्रोफेशनल लाइफ से हटकर बात करें, तो आकांक्षा और खेसारी को लेकर ये भी कहा जाता है कि इनका अफेयर चल रहा है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
दोनों के अफेयर की खबरों को हवा तब मिली, जब उन्होंने आकांक्षा संग वर्कआउट वीडियो शेयर करना शुरू किया.
Video: Instagram @khesari_yadav
खेसारी और आकांक्षा के वर्कआउट को कई लोगों ने अश्लील भी बताया. उन्हें एक्ट्रेस संग जिम में अश्लील वर्कआउट करने के लिए काफी ट्रोल किया गया.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
ट्रोलिंग के बाद खेसारी ने जिम जाना छोड़ दिया है. गाने को प्रमोट करते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया. रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि गाने में बहुत फिट दिख रहे हैं, बहुत जिम कर रहे हैं क्या.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जिम ही तो नहीं कर रहा हूं. आकांक्षा कहती हैं कि आज ही मैंने इनको बोला कि जिम क्यों बंद कर दिया. खेसारी ने कहा कि 5 महीने से जिम नहीं कर रहा हूं.
Video: Instagram @khesari_yadav
ट्रोलिंग के बाद खेसारी ने जिम जाना तो छोड़ दिया, लेकिन क्या इससे उनकी इमेज सुधरी है. इसका जवाब सिर्फ फैन्स दे सकते हैं.
Video: Instagram @khesari_yadav