6 Jan 2025
Photo: Instagram @kartikaaryan
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों खास वजह से सुर्खियों में हैं. उनकी डेटिंग की चर्चा जोरों-शोरों पर हो रही है.
Photo: Instagram @kartikaaryan
दरअसल, कार्तिक आर्यन के गोवा वेकेशन के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सेम लोकेशन से एक मिस्ट्री गर्ल की भी फोटो भी सामने आई.
Photo: Instagram @kartikaaryan
कार्तिक और मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें देखने के बाद फैंस का मानना है कि कार्तिक अकेले नहीं, बल्कि मिस्ट्री गर्ल संग हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram @kartikaaryan
कार्तिक आर्यन ने गोवा के बीच पर रिलैक्स करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके सिर्फ पैर नजर आए.
Photo: Instagram @kartikaaryan
उसी सेम स्पॉट से ग्रीस की रहने वाली एक महिला की फोटो भी सामने आई.
Photo: Instagram @karinakubiliute_x
कार्तिक और मिस्ट्री गर्ल की सेम लोकेशन से फोटो वायरल होने के बाद फैंस का मानना है कि कार्तिक का मिस्ट्री गर्ल संग कुछ कनेक्शन है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
Photo: Instagram @kartikaaryan
कार्तिक की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए.
Photo: Instagram @kartikaaryan
अनन्या पांडे फिल्म में लीड हीरोइन थीं. हालांकि, फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
Photo: Instagram @ananyapanday