मिस्ट्री गर्ल संग कार्तिक आर्यन! बीच वेकेशन से वायरल हुई तस्वीर, कर रहे डेट?

6 Jan 2025

Photo: Instagram @kartikaaryan

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों खास वजह से सुर्खियों में हैं. उनकी डेटिंग की चर्चा जोरों-शोरों पर हो रही है. 

मिस्ट्री गर्ल संग कार्तिक?

Photo: Instagram @kartikaaryan

दरअसल, कार्तिक आर्यन के गोवा वेकेशन के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सेम लोकेशन से एक मिस्ट्री गर्ल की भी फोटो भी सामने आई.

Photo: Instagram @kartikaaryan

कार्तिक और मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें देखने के बाद फैंस का मानना है कि कार्तिक अकेले नहीं, बल्कि मिस्ट्री गर्ल संग हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @kartikaaryan

कार्तिक आर्यन ने गोवा के बीच पर रिलैक्स करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके सिर्फ पैर नजर आए. 

Photo: Instagram @kartikaaryan

उसी सेम स्पॉट से ग्रीस की रहने वाली एक महिला की फोटो भी सामने आई.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

कार्तिक और मिस्ट्री गर्ल की सेम लोकेशन से फोटो वायरल होने के बाद फैंस का मानना है कि कार्तिक का मिस्ट्री गर्ल संग कुछ कनेक्शन है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. 

Photo: Instagram @kartikaaryan

कार्तिक की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए.

Photo: Instagram @kartikaaryan

अनन्या पांडे फिल्म में लीड हीरोइन थीं. हालांकि, फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Photo: Instagram @ananyapanday

Read Next