6 Jan 2026
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x
कार्तिक आर्यन लगातार चर्चा में बने हुए हैं. गोवा से उनके हॉलिडे की फोटोज वायरल होने के बाद एक्टर को जबरदस्त ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है.
Photo: Instagram/@kartikaaryan
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की फोटो शेयर की थी. इसके बाद एक यूके की एक लड़की की फोटो वायरल हुई. माना जा रहा था कि दोनों एक जगह पर साथ थे.
Photo: Instagram/@kartikaaryan
इसी फोटो से अफवाहें शुरू हुईं कि कार्तिक इस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. यूजर्स ने लड़की का पता लगाने की कोशिश में उसका कच्चा चिट्ठा निकाल डाला और ये बात वायरल होने लगी कि ये असल में 17 साल की है.
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x
लड़की का नाम karina kubiliute बताया जा रहा है. वो यूके की रहने वाली है. इंस्टाग्राम फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स ने उसको ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कुछ ने तो उसे 'एस्कॉर्ट' तक कह डाला.
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x
कार्तिक आर्यन की तुलना हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो से हो रही है, जो 25 साल की लड़कियों को डेट करने के लिए बदनाम हैं. साथ ही कुछ ने उन्हें 'जेफरी एपस्टीन' बता दिया है.
Photo: Instagram/@kartikaaryan
कार्तिक आर्यन जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उनपर मीम्स बन रहे हैं. इस बीच करीना को उनके कमेंट सेक्शन में बातें सुनाई जा रही हैं. इस सबसे परेशान होकर उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया.
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x
कार्तिक आर्यन जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उनपर मीम्स बन रहे हैं. इस बीच करीना को उनके कमेंट सेक्शन में बातें सुनाई जा रही हैं. इस सबसे परेशान होकर उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन को ही बंद कर दिया.
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x
इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम बायो में साफ-साफ लिख दिया है कि वो कार्तिक आर्यन को नहीं जानतीं. जाहिर है कि ट्रोल्स के पीछे पड़ने से करीना परेशान हो गई हैं.
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x
इससे पहले करीना की पोस्ट के कमेंट सेक्शन से एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक भद्दे कमेंट का जवाब देते हुए कहा था कि वो कार्तिक की गर्लफ्रेंड नहीं हैं. लोगों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए.
Photo: Instagram/@karinakubiliute_x