कार्तिक संग जुड़ा नाम, रातोरात स्टार बनी 17 साल की ये हसीना, इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स

7  JAN 2025

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

कार्तिक आर्यन की डेटिंग लाइफ को लेकर बज है. उनका नाम यूके बेस्ड टीनएजर Karina Kubiliute संग जोड़ा जा रहा है. दोनों के गोवा वेकेशन की फोटोज को लोगों ने आपस में लिंक किया.

कार्तिक के अफेयर की खबरें

Photo: Instagram @kartikaaryan

उनके अफेयर की खबरें उड़ने लगीं. इंटरनेट पर हर तरफ उनके अफेयर के चर्चे होने लगे. इन दावों को और जोर तब मिला जब यूजर्स ने देखा कि कार्तिक इंस्टा पर Karina को फॉलो करते हैं.

Photo: Instagram @kartikaaryan

लेकिन जैसे ही दोनों की लिंकअप न्यूज वायरल हुई, एक्टर ने Karina को अनफॉलो कर दिया. देखते ही देखते, इंटरनेट पर दोनों का अफेयर टॉक ऑफ द टाउन बन गया.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

लेकिन बात ज्यादा फैलती इससे पहले Karina Kubiliute ने इंस्टा पर क्लियर किया कि वो कार्तिक की मिस्ट्री गर्ल नहीं हैं. ना ही वो एक्टर को जानती हैं.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

Karina ने इंस्टा बायो में लिखा- मैं कार्तिक को नहीं जानती, मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं. मैं अपनी फैमिली के साथ हॉलिडे पर हूं. इतना ही नहीं Karina ने इंस्टा पोस्ट्स में कमेंट्स को डिसेबल्ड कर दिया.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

 Karina के भले ही क्लियर कर दिया कि उनका कार्तिक से लेना-देना नहीं है. लेकिन उनके लिंकअप के दावे ने Karina को रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

लोग उन्हें गूगल करने लगे. इंस्टा पर उनकी प्रोफाइल चेक करने लगे. इस दावे की बदौलत वो स्टार बन गई हैं. Karina के इंस्टा फॉलोअर्स की गिनती में भी इजाफा हुआ है.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

एक वायरल रेडिट पोस्ट के मुताबिक, Karina के 24 घंटे में 6 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं. 5 जनवरी तक उनके बस 1962 फॉलोअर्स थे. जैसे ही कार्तिक संग नाम जुड़ा, वो बढ़कर 8173 हो गए.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

अब 7 जनवरी को Karina के 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी हर पोस्ट वायरल हो रही है. Karina की उम्र 17 साल बताई जा रही है. कार्तिक और उनके बीच 17-18 साल का अंतर है.

Photo: Instagram @kartikaaryan

जानकारी के मुताबिक, Karina यूके के Carlisle कॉलेज की स्टूडेंट हैं. वो चीयरलीडर भी हैं. इंस्टा पर उनकी ग्लैमरस इमेज की यूजर्स ने तारीफ की है.

Photo: Instagram @karinakubiliute_x

Read Next