स्कूल में जेह का डांस, मां करीना को दी फ्लाइंग Kiss, क्यूटनेस देख मुस्कुराई अंबानी फैमिली

23 JAN 2026

Photo: Screengrab

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे जेह ने सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटी हुई है.

जेह की परफॉर्मेंस

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

बुधवार को धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर स्कूल एनुअल डे पर जेह ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

ईशा अंबानी नाम के इंस्टा अकाउंट पर इवेंट का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सैफ करीना के लाडले जेह स्टेज पर दिखे.

Photo: Instagram @ishaambani

बेटे को स्टेज पर देखकर करीना की खुशी की ठिकाना नहीं था. वो खुशी से उसे चीयर कर रही थीं. फिर बेटे पर प्यार लुटाते हुए फ्लाइंग KISS दी.

Photo: Instagram @ishaambani

स्टेज पर डांस करते हुए जेह अपनी मां को देख लेते हैं. करीना बेटे को फ्लाइंग किस देती हैं. सैफ भी जेह को मोटिवेट करते हैं.

Photo: Screengrab

ये देखकर जेह मुस्कुराने लगते हैं. वो अपनी मां को स्टेज से फ्लाइंग किस करते हैं. उनका क्यूट जेस्चर देख अंबानी फैमिली हंसने लगती है.

Photo: Screengrab

स्टेज पर अपने नन्हे बच्चों को परफॉर्म करते देख सभी पेरेंट्स खुशी से चहक रहे हैं. करीना-सैफ भी प्राउड हैं.

Photo: Screengrab

इवेंट में अंबानी फैमिली भी मौजूद रही. सभी बच्चे अपना बेस्ट दे रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस में मासूमियत भी झलकती है.

Photo: Instagram @ishaambani

Read Next