'हमेशा मुंह बनाती है..', तेजस्वी पर बुरी तरह चिल्लाए करण, सेट पर की बेइज्जती, लगीं रोने

12 JAN 2026

Photo: Instagram @kkundrra

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी छाई हुई है. उनकी दमदार केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हैं.

करण को आया गुस्सा

Photo: Instagram @kkundrra

लेकिन ये क्या... एक वीडियो सामने आया है जिसमें सेट पर करण कुंद्रा अपनी लेडीलव पर जोर-जोर से चिल्लाते दिखे.

Photo: Instagram @tejasswiprakash

करण ने गुस्से में तेजस्वी से कहा- इतना मुंह बनाती है, खाना भी बना लिया कर. ये पंजाब की बहू, ये मेरा सातवां-8वां प्यार...खाना ही नहीं बनाना आया तुझे.

Photo: Instagram @tejasswi_laughter_vibes

बॉयफ्रेंड की ये खरी खरी सुनकर तेजस्वी के एक्सप्रेशंस बदल जाते हैं. वो एक बार के लिए चौंक जाती हैं.

Photo: Instagram @kkundrra

वीडियो देखकर लगता है तेजस्वी को करण का ये बदला हुआ रूप देखकर कुछ कहना ही नहीं आया.

Photo: Instagram @kkundrra

तेजस्वी को 7वां, 8वां प्यार बुलाने पर ईशा मालवीय और ईशा सिंह हैरान दिखीं. वो तेजस्वी से सवाल करने लगीं.

Photo: Instagram @kkundrra

बॉयफ्रेंड की ये बातें सुनकर तेजस्वी रोने लगती हैं. फैंस ने करण को शो में कभी यूं चिल्लाते हुए नहीं देखा, ये अंदाज देख वो भी हैरान हैं.

Photo: Instagram @kkundrra

हालांकि करण का तेजस्वी को यूं डांटना रियल था या शो के लिए प्रैंक, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

Photo: Instagram @kkundrra

Read Next