5 JAN 2026
Photo: Instagram @singhpawan999
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में गर्दा मचने वाला है. क्योंकि शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार गेस्ट बनेंगे.
Photo: Instagram @kapilsharma
पवन सिंह, निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी कॉमेडी शो में नजर आएंगे. प्रोमो में तीनों स्टार्स की दमदार एनर्जी की झलक मिली है.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह ने बाकी शोज की तरह यहां भी अपने स्टारडम का जलवा दिखाया. उन्होंने सेट पर डांस किया. ठुमके लगाए.
Photo: Instagram @singhpawan999
पावर स्टार से उनके स्टाइल पर कपिल ने सवाल किए. पवन सिंह और मनोज तिवारी के बीच क्यूट बॉन्डिंग दिखी.
Video- Social Media
निरहुआ ने पवन सिंह की तारीफ में कहा- फोर वाला सिक्स पर आ गया. लॉलीपॉप वाला नेटफ्लिक्स पर आ गया. कपिल ने मनोज तिवारी से उस इवेंट पर सवाल किया, जब इवेंट में गाना गाने की अपील सुनकर वो गुस्सा हो गए थे.
Photo: Screengrab
मनोज तिवारी ने कहा- 4 करोड़ रुपये के कैमरे लगाने थे. जब उद्घाटन पर गए तो अनाउंसर ने सीधे कहा- रिंकिया के पापा गा दो. मुझे लगा- एक सांसद को गाने को बोल दिया.
Video- Social Media
इस पर तंज कसते हुए कपिल ने कहा- जब गाने वाले को सांसद बनाया, तब आपको गुस्सा नहीं आया. ये बात सुन मनोज तिवारी जोर से हंसने लगे.
Photo: Instagram @kapilsharma
कपिल ने पावर स्टार से कहा- आप जो कपड़े पहनते हो, उसमें अगर आपका दिन अच्छा नहीं जाता तो आप उसे कभी रिपीट नहीं करते हो.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह ने कहा- कपड़ा तो छोड़िए, मैं ब्लैक से बहुत दूर रहता हूं. ये देख उनके बगल में ब्लैक सूट में बैठे मनोज तिवारी चौंक गए. फिर पवन सिंह हंसने लगे.
Photo: Screengrab
कपिल ने निरहुआ के चुनाव हारने पर भी तंज कसा. भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों के साथ कॉमेडी शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ.
Photo: Instagram @kapilsharma