कपिल ने मनोज तिवारी-निरहुआ को किया रोस्ट, कॉमेडी शो में पवन सिंह संग लगाए ठुमके, Video 

5 JAN 2026

Photo: Instagram @singhpawan999

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में गर्दा मचने वाला है. क्योंकि शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार गेस्ट बनेंगे.

कपिल के शो में पवन सिंह

Photo: Instagram @kapilsharma

पवन सिंह, निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी कॉमेडी शो में नजर आएंगे. प्रोमो में तीनों स्टार्स की दमदार एनर्जी की झलक मिली है.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने बाकी शोज की तरह यहां भी अपने स्टारडम का जलवा दिखाया. उन्होंने सेट पर डांस किया. ठुमके लगाए.

Photo: Instagram @singhpawan999

पावर स्टार से उनके स्टाइल पर कपिल ने सवाल किए. पवन सिंह और मनोज तिवारी के बीच क्यूट बॉन्डिंग दिखी.

Video- Social Media

निरहुआ ने पवन सिंह की तारीफ में कहा- फोर वाला सिक्स पर आ गया. लॉलीपॉप वाला नेटफ्लिक्स पर आ गया. कपिल ने मनोज तिवारी से उस इवेंट पर सवाल किया, जब इवेंट में गाना गाने की अपील सुनकर वो गुस्सा हो गए थे.

Photo: Screengrab

मनोज तिवारी ने कहा- 4 करोड़ रुपये के कैमरे लगाने थे. जब उद्घाटन पर गए तो अनाउंसर ने सीधे कहा- रिंकिया के पापा गा दो. मुझे लगा- एक सांसद को गाने को बोल दिया.

Video- Social Media

इस पर तंज कसते हुए कपिल ने कहा- जब गाने वाले को सांसद बनाया, तब आपको गुस्सा नहीं आया. ये बात सुन मनोज तिवारी जोर से हंसने लगे.

Photo: Instagram @kapilsharma

कपिल ने पावर स्टार से कहा- आप जो कपड़े पहनते हो, उसमें अगर आपका दिन अच्छा नहीं जाता तो आप उसे कभी रिपीट नहीं करते हो.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने कहा- कपड़ा तो छोड़िए, मैं ब्लैक से बहुत दूर रहता हूं. ये देख उनके बगल में ब्लैक सूट में बैठे मनोज तिवारी चौंक गए. फिर पवन सिंह हंसने लगे.

Photo: Screengrab

कपिल ने निरहुआ के चुनाव हारने पर भी तंज कसा. भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों के साथ कॉमेडी शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ.

Photo: Instagram @kapilsharma