19 JAN 2026
Photo: Instagram @tridhac
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आईं. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया.
Photo: Instagram @tridhac
त्रिधा चौधरी ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके सामने किसी ने फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस आएशा खान को गलत तरीके से छुआ था.
Photo: Instagram @tridhac
दरअसल, त्रिधा चौधरी से Galatta संग एक इंटरव्यू में पूछा गया- कभी ऐसा हुआ है कि आपको किसी ने गलत तरीके से अप्रोच किया है?
Photo: Instagram @tridhac
इसपर त्रिधा चौधरी ने कहा- आएशा के साथ मेरे सामने ही ऐसा कुछ हुआ था. सेट पर किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
'आएशा के साथ कोई पिक्चर ले रहा था. तभी उस शख्स ने आएशा को गलत तरीके से टच किया. उनके साथ ये सब मेरे सामने ही हुआ था.'
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
'लेकिन मुझे लगता है कि उस मोमेंट में प्रोटेस्ट करने या कुछ कहने के बजाए वहां से स्मार्टली निकल जाना चाहिए, क्योंकि आप उस शख्स से दोबारा नहीं मिलोगे.'
Photo: Instagram @tridhac
'लेकिन अगर आप उस शख्स से आगे लाइफ में मिलने वाले हो तो फिर आपको उसे जरूर बताना चाहिए कि मुझे पसंद नहीं आया जिस तरह आपने पिक्चर के लिए मुझे टच किया.'
Photo: Instagram @tridhac
'मैं अपनी बात करूं तो मैं अपने आसपास ज्यादा किसी को आने नहीं देती हूं. मुझे थोड़ा क्लॉस्ट्रोफोबिया है. अगर मेरी मेकअप आर्टिस्ट भी मेकअप के लिए करीब आती है, तो वो मुझे पहले ही बता देती है कि मैं ये करने वाली हूं.'
Photo: Instagram @tridhac