पवन सिंह की तीसरी शादी के चर्चे, रिश्ता बचाना चाहती हैं पत्नी ज्योति, कहा- हम साथ...

9 JAN 2026

Photo: Instagram @jyotipsingh999

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की मैरिड लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है. पत्नी ज्योति सिंह संग उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.

ज्योति ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @singhpawan999

2018 में उनकी शादी हुई थी. 2022 में ज्योति ने एक्टर पर मानसिक और शारीरित प्रताड़ना के अलावा जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया था.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

हालांकि पवन सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया. एक्टर पर्सनल लाइफ पर जहां चुप्पी साधते हैं. वहीं आए दिन ज्योति के बयान वायरल होते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

चैनल A TO Z BIHAR संग बातचीत में ज्योति ने पति संग पैचअप के सवाल पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सब भगवान पर छोड़ दिया है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति सिंह से पूछा गया क्या फिर से वो और पवन सिंह साथ आएंगे? जवाब में वो बोलीं- वो तो भगवान की मर्जी है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

''अगर उनका आशीर्वाद रहा तो हम जरूर साथ होंगे.'' ज्योति के जवाब से लगता है वो शादी बचाना चाहती हैं. लेकिन पवन सिंह की तरफ से ऐसे संकेत नहीं मिलते हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

इससे पहले भी ज्योति पैचअप की बात कह चुकी हैं. उन्होंने ये तक कह दिया था अगर पवन सिंह उनके साथ अकेले 10-15 रहेंगे तो वो उनके दिल में जगह बना लेंगी.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति कई इंटरव्यू में एक्टर के उन्हें टाइम ना देने, ना मिलने की बात कह चुकी हैं. देखना होगा तलाक के फाइनल होने तक उनके रिश्ते में क्या नए मोड़ आते हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

Read Next