22 JAN 2026
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की फैमिली लाइफ में हंगामा मचा हुआ है. पत्नी संग उनका तलाक केस सुर्खियों में रहा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
ज्योति सिंह संग पवन ने 2018 में दूसरी शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला. ज्योति कई मौकों पर शादी बचाने की बात कह चुकी हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो चाहती हैं पवन सिंह उन्हें वापस बुला लें. लेकिन पावर स्टार इतनी सारी कंट्रोवर्सी और झगड़ों के बाद फिर से रिश्ते को नहीं जोड़ना चाहते हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
बेटे पवन की बिखरी जिंदगी देख उनकी मां का दर्द छलका है. हाल ही में उन्होंने बेटे के सुखी होने की कामना की.
Photo: Instagram @singhpawan999
बातों-बातों में ज्योति पर कमेंट किया. पवन सिंह की मां चाहती हैं बेटे को तलाक के इस केस और ज्योति से जल्दी छुटकारा मिले.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह की मां का बयान वायरल होने के बाद ज्योति ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पति का साथ ना देने और अपनों के ठुकराने की बात लिखी है.
Photo: Instagram @singhpawan999
पहली पोस्ट में लिखा है- सीता वनवास में भी साथ थी, राम तो अयोध्या में भी साथ न दे सके.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
दूसरी पोस्ट में लिखा है- शिव का अपनाया हुआ अक्सर दुनिया से ठुकराया हुआ होता है. इन पोस्ट्स को देखकर यूजर्स का कहना है ज्योति ने पवन पर निशाना साधा है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999