6 Jan 2026
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर हैं. दोनों कई साल से लिवइन रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की है.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
कपल से अकसर इनकी शादी को लेकर सवाल किया जाता है. जैस्मिन ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी वेडिंग पर बात की है.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
जैस्मिन ने कहा कि अली अपना घर छोड़कर मुंबई किसी लड़की के साथ सेटल होने नहीं आया था.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
ना ही जैस्मिन ने ये सोचा था कि मुंबई जाकर एक अच्छा लड़का ढूंढ़कर सेटल हो जाएगी.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
हम दोनों यहां अपना करियर बनाने आए थे. जब हम अपने करियर में वो सारी चीजें अचीव कर लेंगे, जो सोची थीं. तब खुद सेटल होने की सोचेंगे.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
फिलहाल अली और जैस्मिन का फोकस उनके करियर पर है ना की शादी पर. अली और जैस्मिन पिछले कई सालों से दोस्त हैं. बिग बॉस 14 में ही इनकी दोस्ती प्यार में बदली थी.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806
अपना रिश्ता ऑफिशियल करने के बाद अली-जैस्मिन लिवइन आ गए. अली एक इंटरव्यू में ये भी कह चुके हैं कि वो कब्र तक जैस्मिन का साथ निभाएंगे.
PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806