11 Jan 2026
Photo: Instagram @sabazad
बॉलीवुड के मोस्ट डैशिंग हीरो ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऋतिक 52 साल के हो गए हैं.
Photo: Instagram @sabazad
ऋतिक के बर्थडे पर उन्हें इंडस्ट्री, फैंस और परिवार के लोगों से खूब सारा प्यार और ब्लेसिंग्स मिलीं.
Photo: Instagram @sabazad
मगर ऋतिक को सबसे खास अंदाज में उनकी लेडी लव सबा आजाद ने विश किया.
Photo: Instagram @sabazad
ऋतिक के बर्थडे पर सबा ने एक्टर संग कई रोमांटिक फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @sabazad
ऋतिक और सबा एक दूसरे संग काफी मस्ती के मूड में दिखे. दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
ऋतिक संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए सबा ने एक्टर पर प्यार भी लुटाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- दुनिया की किसी भी चीज से मुझे उतनी खुशी नहीं होती, जितनी आपको खुश देखकर होती है.
Photo: Instagram @hrithikroshan
साल के सबसे बेहतरीन दिन मैं आपके लिए खुशी और शांति भरे दिनों की कामना करती हूं.
Photo: Instagram @hrithikroshan
'आपकी लाइफ पॉजिटिविटी से भरी हो, आपकी काबिलियत के मुताबिक शानदार काम मिले, आपको सोचने पर मजबूर कर देने वाली किताबें, आपके दोस्तों और परिवार के साथ बिताया गया समय और सुकून मिले.'
Photo: Instagram @hrithikroshan
'जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दिल. आपसे बहुत प्यार करती हूं.' ऋतिक के लिए सबा की इस पोस्ट ने फैंस का दिल खुशी से गदगद कर दिया है. फैंस दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं. फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है.
Photo: Instagram @hrithikroshan