'जन्मों तक जुड़े रहेंगे...', ऋतिक पर Ex वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा को दी दुआएं

13 Jan 2026

Photo: Instagram/@suzkr

इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है, लेकिन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन 52 साल के हो गए है. उन्होंने 12 जनवरी को अपना बर्थडे मनाया.

ऋतिक को लेकर सुजैन की पोस्ट

Photo: Instagram/@hrithikroshan

ऋतिक ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद, पेरेंट्स, दोस्तों और एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. अब उनकी एक्स वाइफ ने एक वीडियो शेयर की है.

Photo: Instagram/@suzkr

तलाक के बाद भी ऋतिक और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और हर खुशी को साथ मनाते हैं.

Photo: Instagram/@suzkr

ऐसे में ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर सुजैन ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. इसमें सेलिब्रेशन के दौरान के ढेरों पल देखे जा सकता हैं.

Photo: Instagram/@suzkr

सुजैन ने मैसेज लिखा, 'क्योंकि तुम हमेशा हम सभी के लिए सितारों से भरे आसमान रहोगे. हैप्पी बर्थडे रे. तुम्हें और सबू को जिंदगी में बेंतहां प्यार और सबकुछ बेस्ट मिले.'

Photo: Instagram/@suzkr

'यहां से लेकर अनंत तक, हमें परिवार के आगे तक जुड़े रहना है. हम सब सौभाग्यशाली हैं और ये ब्रह्मांड हम सभी की रक्षा करेगा.'

Photo: Instagram/@hrithikroshan

इस पोस्ट के कमेंट में ऋतिक ने लिखा, 'खुश लोग एकता के साथ गा रहे थे, क्योंकि म्यूजिक कभी नहीं रुकेगा. थैंक्स सुजैन. अर्सलान भाई को ढेर सारा प्यार.'

Photo: Instagram/@suzkr

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बेटे हैं- रिहान और रिदान. दोनों मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती एक दूसरे के नए पार्टनर्स से भी है.

Photo: Instagram/@suzkr

Read Next