अंबानी के इवेंट में गर्लफ्रेंड संग दिखे हार्दिक, स्मृति मंधाना-सानिया मिर्जा ने लूटी लाइमलाइट

6 JAN 2026

Credit: Yogen Shah

मुंबई में बीती रात अंबानी के इवेंट 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' में खेल जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुईं.

साथ दिखे हार्दिक-नताशा

Credit: Yogen Shah

हार्दिक पंड्या ने इवेंट में अपनी लेडीलव माहिका शर्मा संग एंट्री ली. क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड का हाथ थामा हुआ था.

Credit: Yogen Shah

कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा. माहिका को शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में देखा गया. पैप्स को देखकर कपल ने मुस्कुराते हुए पोज दिए.

Credit: Yogen Shah

माहिका और हार्दिक को साथ देख फैंस ने उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की है. यूजर्स ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर बताया.

Credit: Yogen Shah

इवेंट में रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल भी नजर आए. नीता अंबानी के साथ रोहित ने पोज दिए. सचिन तेंदुलकर फैमिली संग पहुंचे थे.

Credit: Yogen Shah

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी स्पॉट किया गया. पैप्स को देखकर उन्होंने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया.

Credit: Yogen Shah

सिंगर पलाश मुच्छल संग शादी टूटने के बाद क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने लाइफ में मूव ऑन कर लिया है. वो इवेंट में ग्रीन आउटफिट में चहकती दिखीं.

Credit: Yogen Shah

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को ब्लैक ड्रेस में स्पॉट किया गया. अपने क्लासी लुक और खूबसूरती से वो इवेंट में छा गईं.

Credit: Yogen Shah

Read Next