5 Jan 2026
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी लेडी लव माहिका शर्मा संग हैप्पी फेज में हैं. रिश्ता कंफर्म करने के बाद से दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
हार्दिक पंड्या का अब गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग खास वीडियो वायरल हो रहा है. एक वीडियो में हार्दिक गर्लफ्रेंड माहिका का हाथ थामे दिखाई दिए.
Video: Social Media
एक दूसरे वीडियो में हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड माहिका क्रिकेटर रोहित शर्मा के नन्हे बेटे संग खेलती नजर आईं.
Photo: Yogen Shah
वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह गोद में बेटे को लिए खड़ी हैं. माहिका भी उनके साथ नजर आईं.
Video: Social Media
माहिका क्यूट अंदाज में रोहित शर्मा के नन्हे राजकुमार संग खेलती दिखीं. ये खास मोमेंट पैप्स के कैमरों में कैद हो गया. फैंस उन्हें एडोरेबल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
कमेंट सेक्शन में फैंस माहिका को भाभी जी बोल रहे हैं. रोहित शर्मा के परिवार संग माहिका का बॉन्ड देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
Photo: Instagram @hardikpandya93
फैंस हार्दिक और माहिका को बेस्ट कपल बता रहे हैं. कईयों का कहना है कि दोनों रिश्ते में आने के बाद से ग्लो कर रहे हैं. उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए.
Photo: Instagram @hardikpandya93