16 Jan 2026
PHOTO: Yogen Shah
हार्दिक पंड्या एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर चुके हैं. दोनों अब इवेंट्स, पार्टीज और फेस्टिवल का जश्न साथ मनाते हैं.
PHOTO: Yogen Shah
15 जनवरी को कपल ने जयपुर में मकर संक्रांति का त्योहार साथ में सेलिब्रेट किया. त्योहार पर हार्दिक और माहिका ने साथ में पतंग उड़ाई.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक पतंग उड़ा रहे थे. माहिका उनकी मदद कर रही थीं. कपल ने फैन्स के लिए कैमरे पर कई पोज भी दिए.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक और माहिका को साथ में पतंग उड़ाता देख इनके चाहने वालों का दिन बन गया है.
Video: Social Media
एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि परफेक्ट कपल. दूसरे ने लिखा कि बेस्ट जोड़ी.
PHOTO: Yogen Shah
अन्य ने लिखा कि कितने प्यारे कपल हैं. कई लोगों ने हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटाया. एक ने कहा कि जोड़ी हिट है.
PHOTO: Screengrab
हार्दिक और माहिका के स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को देखकर कई लोग ऐसे भी कयास लगा रहे हैं कि ये जल्द ही शादी कर सकते हैं.
PHOTO: Instagram @hardikpandya93