20 Dec 2026
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिज लाइफ एक बुरे दौर से गुजर रही है. सुनीता ने एक पाडकॉस्ट में गोविंदा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता और गोविंदा के तलाक के चर्चे भी हो रहे हैं. गोविंदा के भांजे और एक्टर विनय आनंद से जब मामा और मामी के रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बहुत सारी बातों का खुलासा किया.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मामा से मेरी बात हुई थी. मैंने उनसे पूछा, तो उन्होंने बोला कि विनय ऐसा कुछ नहीं है. सब ठीक है.
PHOTO: Facebook @vinayanandsuperstar
मामा ने कहा कि ये सब वक्त-वक्त की बात होती है. जब नक्षत्र खराब होते हैं, तो कोई ग्रह आ जाता है नष्ट करने के लिए.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
विनय कहते हैं कि उनकी (गोविंदा) सबसे अच्छी बात है कि कितना भी समय चल रहा है. वो सब इतने तमीज से, शांती से कर रहे हैं. बाकी मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उनकी और हमारी मामी की जोड़ी बनी रहे.
PHOTO: Facebook @vinayanandsuperstar
विनय कहते हैं कि मैं यही चाहूंगा कि उन्हें किसी की नजर ना लगे. सुनीता का कहना है कि गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. उन्होंने बेटे यश की भी मदद नहीं की. ना उन्हें बेटी की चिंता है.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता की बातों पर रिएक्ट करते हुए गोविंदा ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है. पहले कृष्णा से मुझे बेइज्जत कराया जाता था. अब सुनीता से मेरे खिलाफ बुलवाया जा रहा है.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja