शादी के बाद घर बैठी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस, पति से हुए झगड़े-दी गाली, बोली- उसे पीटा...

9 Jan 2025

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

राम कपूर और गौतमी कपूर टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. ये कपल फेमस सीरियल 'घर एक मंदिर' के सेट पर मिला था. इनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं और दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं.

रिश्ते पर बोलीं गौतमी 

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

गौतमी टीवी की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 2015 में उन्होंने बच्चों सिया और अक्स पर फोकस करने के लिए ब्रेक लिया था. गौतमी कपूर ने खुलासा किया कि शादी के बाद वो काम करना चाहती थीं. इसलिए राम से झगड़े हुए.

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद हमारे बहुत झगड़े हुए. घर पर रहते हुए बेचैनी होने लगी थी और मैं काम करना चाहती थी.

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

मैं घर पर बैठी और राम काम पर जाते थे. ये चीज मुझे बहुत परेशान करती थी. मुझे लगता है कि मैं उन्हें गाली दी है. मैंने उन्हें पीटा है. मुझे ये कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है कि वो सही साबित हो चुके हैं. 

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

एक्ट्रेस कहती हैं कि वो काम करने पर अड़ी रहीं, जबकि राम ने उन्हें काम की क्वालिटी पर फोकस करने को कहा. उन्हें अच्छे लोगों के साथ काम करने की अहमियत समझाई.

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

गौतमी को ये पसंद नहीं आता था कि राम काम पर जाते थे और वो कुछ समय के लिए नहीं जा पा रही थीं. गौतमी ने 2020 में वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' से कमबैक किया.

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

ETimes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बच्चे बड़े हो गए, तो वो काम पर वापस लौटीं. करियर पर फोकस्ड किया. राम कपूर से ये भी कहा कि वो अब रिटायर हो जाएं, मैं काम करूंगी.

PHOTO: Instagram @gautamikapoor

Read Next