एल्विश को लेकर भिड़ीं हसीनाएं, सेट पर गुस्से में चिल्लाईं ईशा, बोलीं- बाहर निकल...

12 JAN 2026

Photo: Instagram @elvish_yadav

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में एल्विश यादव के जलवे हैं. शो की हसीनाओं के बीच उन्हें लेकर खूब खींचातानी होती है.

चर्चा में एल्विश यादव

Photo: Instagram @elvish_yadav

शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूट्यूबर को लेकर ईशा सिंह और ईशा मालवीय के बीच झगड़ा हो रहा है.

Photo: Instagram @realityshowsfc

ईशा मालवीय चिल्लाते हुए ईशा सिंह से कहती हैं- वो उनके काउंटर से बाहर निकल जाएं. वो कहती हैं- बाहर निकल जा.

Photo: Instagram @eishasingh

ईशा सिंह ने कहा- तुझे क्यों जलन हो रही है अगर मैं एल्विश के साथ थी तो? जवाब में ईशा मालवीय ने कहा- एल्विश उनका पार्टनर है.

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- एल्विश सबका पार्टनर है तेरा छोड़कर. ये सुनकर कृष्णा अभिषेक भी मजे लेते हैं.

Photo: Instagram @eishasingh

वो कहते हैं- एल्विश तू सबका पार्टनर है यार, सब तेरे पीछे पड़ी रहती हैं. ये सुनकर यूट्यूबर हंस पड़ते हैं.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने कहा कि सच बात ये है कि मैं इन सबके पीछे लगा रहता हूं. शो में एल्विश को ईशा सिंह, ईशा मालवीय, जन्नत जुबैर संग फ्लर्ट करते देखा गया है.

Photo: Instagram @eishasingh

Read Next