17 JAN 2026
Photo: Instagram @dishapatani
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में दिशा पाटनी-तलविंदर के अफेयर, टॉक्सिक और बॉर्डर 2 की चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @dishapatani
हनी सिंह ने दिल्ली के कॉन्सर्ट में विवादित बयान दिया. ट्रोलिंग के बाद उन्होंने माफी मांगी. यूथ के साथ गंदी बात करने की वजह भी बताई.
Photo: Instagram @yoyohoneysingh
रियलिटी शो द 50 को लेकर हलचल तेज हो गई है. फैसल शेख और करण पटेल का नाम कंर्फम हो गया है. 1 फरवरी से शो टेलीकास्ट होगा.
Photo: Instagram @mr_faisu_07
सुप्रीम कोर्ट ने थलपति विजय की फिल्म जन नायगन की रिलीज विवाद में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है. कोर्ट ने HC को 20 जनवरी तक फैसला देने को कहा है.
Photo: Instagram @actorvijay
नुपुर सेनन ने स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति रिवाजों से की शादी. रिसेप्शन में सलमान खान समेत टीवी-फिल्म जगत के सेलेब्स शामिल हुए.
Photo: Yogen Shah
सिंगर करण औजला पर दो विदेशी महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने, उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया.
Photo: Instagram @karanaujla
टॉक्सिक के टीजर में दिखाए इंटेंस इंटीमेट सीन पर बवाल मचा है. AAP महिला विंग ने महिला आयोग में शिकायत की है. अश्लीलता और संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया है.
Photo: Instagram @thenameisyash
प्रभास की फिल्म द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर पिटती हुई दिख रही है. मूवी ने 7 दिन में बस 130 करोड़ के करीब कमाई की है. फिल्म का बजट 400 करोड़ है.
Photo: Instagram @actorprabhas
नुपूर सेनन की शादी में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर के डेट करने की चर्चा रही. दोनों साथ में स्पॉट हुए. तलविंदर का फेस भी रिवील हुआ.
Photo: Instagram @talwiinder/dishapatani