5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video

13 JAN 2026

Photo: Instagram @talwiinder/dishapatani

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की लव लाइफ चर्चा में है. लगता है टाइगर श्रॉफ संग रिश्ता टूटने के बाद वो फिर से प्यार में हैं.

किसे डेट कर रहीं दिशा?

Photo: Instagram @dishapatani

अटकलें हैं वो पंजाबी सिंगर तलविंदर को डेट कर रही हैं. दोनों को नुपूर सेनन की शादी में जाते हुए एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था.

Photo: Instagram @dishapatani

तब सिंगर ने मास्क पहना हुआ था. लेकिन अब रूमर्ड कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलीं.

Photo: Social Media

वीडियो नुपूर की शादी का है. तलविंदर और दिशा पटानी आपस में बात करते हुए खिलखिला रहे हैं. उससे भी खास बात ये है कि तलविंदर का चेहरा नजर आ रहा है.

Photo: Instagram @talwiinder

वायरल वीडियो में दिशा और तलविंदर ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. वो  आपस में बातचीत कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अफेयर पर फिलहाल रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Social Media

तलविंदर हमेशा अपना फेस छिपाते आए हैं. म्यूजिक वीडियो में उनके चेहरे पर हमेशा पेंट होता है. इंस्टा पर भी तलविंदर का फेस पेंटेड है.

Photo: Instagram @talwiinder

सिंगर फेस पेंट के साथ ही कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हैं. उनके मुताबिक ऐसा कर वो पब्लिक और पर्सनल लाइफ को सेपरेट रखते हैं.

Photo: Instagram @talwiinder

तलविंदर से पहले दिशा टाइगर श्रॉफ संग रिलेशन में रह चुकी हैं. वर्कफ्रंट पर दिशा को अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' में देखा जाएगा.

Photo: Instagram @dishapatani

Read Next