दिशा पाटनी संग दिखे तलविंदर, पैप्स को किया इग्नोर, क्यों मौनी का हाथ पकड़ पार्टी से निकले?

14 JAN 2026

Photos: Yogen Shah

बीती रात मुंबई में नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन का फंक्शन रखा गया. यहां फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के नामी सितारों ने शिरकत की.

दिशा को डेट कर रहे तलविंदर?

Photos: Yogen Shah

लेकिन सबकी नजरें दिशा पाटनी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड तलविंदर पर जा अटकीं. पैप्स के सामने दोनों लुका छिपी का गेम खेलते दिखे.

Photos: Yogen Shah

वेन्यू की लिफ्ट में मौनी रॉय, दिशा पाटनी और तलविंदर साथ थे. लेकिन लिफ्ट खुलते ही जब उन्होंने पैप्स को देखा तो दिशा दोस्त मौनी के साथ बाहर निकलीं.

Video: Social Media

लिफ्ट से बाहर आकर तलविंदर इधर-उधर छिपने लगे. उन्होंने फेस पर मास्क लगाया हुआ था. वो पैप्स को देख एक कोने में खड़े हो गए.

Photos: Yogen Shah

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा और तलविंदर ने अलग अलग एग्जिट ली.

Video: Social Media

मौनी पार्टी से तलविंदर को साथ लेकर निकलीं. इस दौरान तलविंदर फिर से अपना चेहरा छिपाते हुए दिखे. वहीं मौनी ब्लश कर रही थीं.

Photos: Yogen Shah

तलविंदर-मौनी के निकलने के बीच दिशा उनके पीछे रिसेप्शन पार्टी से निकलीं. पूरी रिसेप्शन पार्टी में दिशा और तलविंदर की ही चर्चा रही.

Photos: Yogen Shah

अफेयर की खबरों पर अभी तक दोनों ने रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर दिशा और तलविंदर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं.

Photos: Yogen Shah

Read Next