'वो मुफ्ती की पत्नी हैं', सना खान ने फोटो खिंचाने से किया था मना, बुरा माने बसीर?

29 JAN 2026

Photo: Instagram @baseer_bob

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट रहे बसीर अली की बीते दिनों सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद संग मुलाकात हुई थी.

बसीर ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @baseer_bob

उनकी ये मुलाकात कैमरे में कैद हुई थी. तीनों को पैपराजी ने घेर लिया था. पहले सबने साथ में फोटोज क्लिक कराईं.

Photo: Instagram @sanakhaan21

फिर पैप्स ने सना और बसीर को साथ में फोटो क्लिक कराने को कहा. लेकिन सना ने तुरंत ऐसा करने से मना कर दिया था.

Photo: Instagram @sanakhaan21

वो पति के साथ ही खड़ी नजर आईं. वहां पर बसीर ने मामले को समझा और खुद ही साइड जाकर खड़े हो गए थे.

Photo: Instagram @sanakhaan21

अब फिल्मीज्ञान संग बातचीत में बसीर ने कहा- मैंने देखा कि उस छोटी सी क्लिप का सोशल मीडिया पर काफी बतंगड़ बन गया था.

Photo: Instagram @baseer_bob

''लोगों ने ऐसा कहा कि सना खान ने बसीर के साथ फोटो क्लिक कराने से मना किया है. आप लोगों को समझना चाहिए वो इस्लाम को गहराई से फॉलो करती हैं.''

Photo: Instagram @baseer_bob

''वो मुफ्ती की पत्नी हैं. हमें एक महिला का सम्मान करना चाहिए. ये सेटअप जो होता है, जहां लोग इस्लाम को प्रॉपर तरीके से प्रैक्टिस करते हैं, उनको और ज्यादा नियमों, बंदिशों के साथ अपनी लाइफ जीनी पड़ती है.''

Photo: Instagram @baseer_bob

''इस्लाम में पति-पत्नी के बीच ये बेसिक चीज है कि वो किसी और पुरुष, जो उनके पति, पिता और भाई नहीं हैं, उनके करीब नहीं जा सकती हैं.''

Photo: Instagram @baseer_bob

Read Next