16 Jan 2026
PHOTO: Instagram @krystledsouza
धुरंधर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा टेलीविजन के बाद वेब सीरीज और बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @krystledsouza
धुरंधर के शरारत गाने में क्रिस्टल की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. हर ओर उनकी खूबसूरती और डांस मूव्स की चर्चा हो रही है.
PHOTO: Instagram @krystledsouza
फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी सक्सेस और लव लाइफ को लेकर बात की. एक्ट्रेस से पूछा कि गया कि आपके लिए प्यार की परिभाषा क्या है?
PHOTO: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल कहती हैं कि मेरे लिए प्यार वफादारी, ईमानदारी और कम्पैनियनशिप है. अगर ये सारी चीजें एक साथ नहीं आती हैं, तो मतलब वो प्यार नहीं हैं.
PHOTO: Instagram @krystledsouza
ये तीनों जब साथ होती हैं, तभी उसे प्यार कह सकते हैं. मुझे लगता है कि किसी में ये सारी चीजें एक साथ मिलना मुश्किल है.
PHOTO: Instagram @krystledsouza
मुझे नहीं लगता है कि आज की दुनिया में कोई ऐसा है. इसलिए मैं हैप्पली सिंगल हूं. मैं किसी गलत इंसान के साथ रहने के बजाए, सिंगल रहना पसंद करूंगी.
PHOTO: Instagram @krystledsouza
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं किसी ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती, जो मुझे नीचे गिराए. इससे बेहतर है कि आप अकेले रहो. क्रिस्टल का ये स्टेटमेंट उनके फैन्स के लिए शॉकिंग है.
PHOTO: Instagram @krystledsouza
खबरें थीं कि क्रिस्टल डिसूजा, कश्मीर के बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें-वीडियो पोस्ट करते थे, जो इनके रिश्ते की गवाह थीं.
PHOTO: Screengrab
पिछले साल अक्टूबर में क्रिस्टल और गुलाम के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. लेकिन दोनों ने इस पर रिएक्ट नहीं किया. अब एक्ट्रेस ने खुद को सिंगल बताकर इन खबरों को सच साबित कर दिया है.
PHOTO: Instagram @krystledsouza