'धुरंधर' के उजैर बलोच ने फैंस का किया शुक्रिया, रूमर्ड गर्लफ्रेंड का रिएक्शन हुआ वायरल

10 jan 2025

Photo: Instagram/@aahanakumra

फिल्म धुरंधर के हर किरदार की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. ऐसे में फिल्म से जुड़े एक्टर अपने फैंस का आभार जता रहे हैं.

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: Instagram/@jiostudios

इसी कड़ी में फिल्म के उजैर बलोच यानी दानिश पंडोर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. जिस पर दानिश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अहाना कुमरा का रिएक्शन भी देखने को मिला.

Photo: Instagram/@danishpandor

दानिश ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म 'धुरंधर' की कई BTS फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में दानिश के साथ रणवीर सिंह भी दिख रहे हैं.

Photo: Instagram/@danishpandor

दानिश ने इन बेहतरीन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'हर संदेश और हर तारीफ के शब्द ने दिल को छू लिया. हमारी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आप सभी प्यारे दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया.'

Photo: Instagram/@danishpandor

अहाना कुमरा ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड दानिश की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'दानिश, ये सब तुम्हारी मेहनत का नतीजा है.'

Photo: Instagram/@danishpandor

'और जहाज के कप्तान (आदित्य धर) की भी. आदित्य धर इतिहास बनाने के लिए हैं.' अहाना का ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल है.

Photo: Instagram/@aahanakumra

अहाना और दानिश क्राइम फिक्शन टीवी सीरीज 'एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच' में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.

Photo: Instagram/@aahanakumra

धुरंधर' की रिलीज को आज पूरे 36 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 840 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Photo: Instagram/@jiostudios

Read Next