9 साल बड़े धनुष की दुल्हनियां बनेंगी मृणाल, वैलेंटाइन डे पर होगी शादी? ऐसी है चर्चा

16 Jan 2026

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

बॉलीवुड गलियारों में आए दिन किसी ना किसी स्टार को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं.

धनुष की दुल्हनियां बनेंगी मृणाल?

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मृणाल और धनुष ऑफिशियली एक-दूजे के होने जा रहे हैं. यानी धनुष और मृणाल शादी करने जा रहे हैं.

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

मृणाल और धनुष इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. ये अफवाहें हाल ही में शुरू हुई हैं. दावा है कि शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी, जिसमें सिर्फ क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स होंगे. 

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

दोनों एक्टर्स या उनकी टीम ने अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई कमेंट नहीं किया है. ये खबर इसलिए भी ध्यान खींच रही है, क्योंकि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करते हैं. 

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

कुछ महीने पहले दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें जोरों पर थीं. लेकिन अगस्त 2025 में मृणाल ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि धनुष उनके लिए सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने ये भी बताया था कि उन्हें धनुष के साथ उनकी अफवाहों के बारे में पता था और पहली बार पढ़कर उन्हें ये मजेदार लगीं.

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

मृणाल ने धनुष के मुंबई आने और उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के स्क्रीनिंग में पहुंचने वाली खबरों पर भी रिएक्ट किया था. मृणाल का कहना था कि धनुष को अजय देवगन ने इनवाइट किया था.

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

ये पहला मौका नहीं है जब मृणाल की शादी की अफवाह उड़ रही है. इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस का नाम दूसरे एक्टर्स संग जोड़ा जा चुका है. इस बार ये अफवाह सच होगी या नहीं, ये तो वक्त बताएगा.  

PHOTO: Instagram @mrunalthakur

Read Next