13 Jan 2026
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा नागपाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा ने दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों ही बार वो रिश्ते में असफल रहीं. उनके दो बच्चे हैं, जिनकी वो अच्छे से परवरिश कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
अब एक्ट्रेस ने असफल शादी और भविष्य पर बात की है. KIFF के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि कोयला, बादशाह रिलीज भी नहीं हुई थी और मैंने शादी कर ली थी.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
जैसे ही फिल्म रिलीज हुई और मैं मां बन गई. तब मुझे पीआर समझ आता, तो मैं शादी नहीं करती. अगर मैं तब शादी नहीं करती, तो बात कुछ और होती.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
उन्होंने कहा कि उस समय शादी करके सब अच्छा लगता था. लगता था कि मेरे पति कमाने जाएंगे और मैं घर देखूंगी. पर ऐसा नहीं हुआ. मेरी शादी नहीं चली. मैंने खुद को बहुत हील किया है.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
मैं अपनी जिंदगी जी है. मुझे शादी करनी थी की. जब नहीं करनी थी, तो नहीं की. मुझे बच्चे करने थे, मैंने बच्चे किए. मैंने वो सब किया, जो करना चाहती थी.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal
एक्ट्रेस से पूछा गया कि आने वाले पांच साल में उनकी लाइफ कैसी होगी. उन्होंने कहा पता नहीं. हो सकता है कि मेरा बॉयफ्रेंड बन जाए. मुझे पार्टनर, लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर वो नहीं मिला, तो मैं मर जाऊंगी.
PHOTO: Instagram @deepshikha.nagpal