6 Jan 2026
Photo: Screengrab
बॉलीवुड की टैलेंटेड और मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 40 साल की हो गई हैं. दीपिका ने 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @deepikapadukone
दीपिका को बर्थडे पर इंडस्ट्री और फैंस से ढेर सारी विशेज मिलीं. मगर दीपिका को सबसे खास तरीके से ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने बर्थडे विश किया.
Photo: Instagram @deepikapadukone
दीपिका के बर्थडे पर ओरी ने एक्ट्रेस संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में ओरी दीपिका को गले लगाते नजर आ रहे हैं. मगर इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि ओरी की टी-शर्ट ही फट गई.
Photo: Screengrab
वीडियो में देख सकते हैं कि ओरी ब्लैक कलर की जालीदार फुल स्लीव्स टी-शर्ट पहने हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर दीपिका हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट पहने ग्लैमरस लुक में नजर आईं.
Video: Instagram @orry
ओरी ने जैसे ही दीपिका को गले लगाया तो उनकी जालीदार टी-शर्ट दीपिका की जैकेट पर हुई एम्ब्रॉडरी में अटक गई.
Photo: Screengrab
बड़ी जद्दोजहद के बाद ओरी ने अपनी टी-शर्ट को खींचकर निकाला. मगर ऐसा करते वक्त ओरी की टी-शर्ट ही फट गई.
Photo: Instagram @deepikapadukone
दीपिका ने फिर ओरी को गाल पर Kiss भी दी. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @deepikapadukone
ओरी और दीपिका का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर कुछ घंटों में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वैसे आपको दोनों का वीडियो कैसा लगा?
Photo: Instagram @deepikapadukone