बस कंडक्टर थे पापा, टिफिन सर्विस चलाती थी मां, अब आलीशान लाइफ जीता है कॉमेडियन   

17 Jan 2026

PHOTO: Screengrab 

फराह खान हर व्लॉग में एक नए सेलेब के घर पर बैठी नजर आती हैं. इस बार उन्होंने कॉमेडियन प्रणित मोरे को चूज किया.

मुश्किल में बीता प्रणित का बचपन

PHOTO: Instagram @farahkhankunder

फराह अपने कुक दिलीप के साथ प्रणित मोरे के घर पहुंचीं. कॉमेडियन ने उन्हें घर का बना लजीज खाना खिलाया और अपना हाउस टूर भी कराया.

PHOTO: Screengrab 

प्रणित ने फराह को बताया कि उन्हें हमेशा से करियर में पेरेंट्स का सपोर्ट मिला है. प्रणित के पिता कहते हैं कि मैं बस कंडक्टर था, तो मुझे नहीं पता था कि ये क्या करना चाहता है. 

PHOTO: Screengrab 

आगे उनके पिता ने कहा कि इसलिए मैंने उसे वो सब करने दिया, जो वो करना चाहता था. प्रणित ने बताया कि उनकी मां टिफिन सर्विस चलाती थीं.

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन की बात सुनकर फराह खुश हो गईं. उन्होंने प्रणित की मां को फिश खिलाने के लिए शुक्रिया भी कहा.

PHOTO: Screengrab 

फराह का व्लॉग देखने के बाद लोग कॉमेडियन की फैमिली के मुरीद हो गए हैं. फैन्स का कहना है कि उनकी फैमिली ग्राउंडेड है और रियल है.

PHOTO: Screengrab 

प्रणित मोरे की बात करें, तो स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. असली फेम उन्हें बिग बॉस 19 से मिला.    

PHOTO: Screengrab 

Read Next