17 JAN 2026
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
फेमस कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक इन दिनों पत्नी निधि संग बाली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
पुनीत पाठक और उनकी पत्नी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने रोमांटिक वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
पुनीत और उनकी पत्नी निधि पूल में एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. दोनों ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट भी एन्जॉय किया.
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
पुनीत और निधि ने पूल में कई कोजी पोज दिए. एक तस्वीर में निधि पति पुनीत को माथे पर Kiss करती हुई नजर आईं.
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
मोनोकनी में निधि काफी स्टनिंग लगीं. पुनीत भी अपनी डार्लिंग वाइफ पर खुलकर प्यार लुटाते नजर आए.
Photo: Instagram @punitjpathakofficial
पुनीत और निधि ने एक साथ डेट नाइट भी एन्जॉय की. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
Video: Instagram @punitjpathakofficial
पुनीत पाठक की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में निधि संग शादी रचाई थी. शादी के करीब 5-6 साल बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.
Video: Instagram @punitjpathakofficial
पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस शो से की थी. वो खतरों के खिलाड़ी के विनर भी रह चुके हैं. वो ABCD और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं.
Photo: Instagram @punitjpathakofficial