15वीं एनिवर्सरी पर पति ने दिया तलाक का नोटिस, 3 बच्चों से किया जुदा, दर्द में एक्ट्रेस, बोली- रातोरात...

14 Jan 2026

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली की मैरिड लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है. पति पीटर हाग संग उनके तलाक का केस चल रहा है.

दर्द में हैें सेलिना

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

सेलिना ने साल 2011 में पीटर हाग संग शादी रचाई थी. शादी के बाद वो पति संग ऑस्ट्रिया रहने लगी थीं. उनके 3 बच्चे हैं. मगर रिश्ता टूटने पर 3 बच्चों को पति ने सेलिना से छीन लिया है. 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

सेलिना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि पति पीटर हाग ने 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर गिफ्ट के तौर पर उन्हें तलाक का नोटिस दिया था. 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

सेलिना ने पोस्ट में लिखा- सितंबर की शुरुआत में, मेरे पति ने हमारी 15वीं शादी की सालगिरह के लिए ऑर्डर किए गए एक गिफ्ट के बहाने मुझे लोकल पोस्ट ऑफिस ले जाकर तलाक का नोटिस दे दिया था. 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

'इसके बाद मैंने बच्चों की अच्छाई के लिए बार-बार और कानूनी रूप से आपसी सहमति से अलग होने की कोशिश की.'

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

'लेकिन पति ने मेरे सामने कई बेहूदा शर्तें रखीं, जिनका उद्देश्य तलाक के बाद भी मेरी स्वतंत्रता और गरिमा को छीनना था.' 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

सेलिना ने आगे लिखा-रातोरात मुझसे यह साबित करने को कहा गया कि मैं एक अच्छी मां और पेरेंट हूं, जबकि मैं ही उनकी असली मां हूं और हमेशा से मैंने ही अकेले उनकी पूरी देखभाल की है. एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली.  

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

सेलिना ने पोस्ट में ये भी बताया कि पति के उत्पीड़न से परेशान होकर वो पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौट आईं. 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

सेलिना ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रियन फैमिली कोर्ट से उन्हें बच्चों की जॉइन्ट कस्टडी मिली है. मगर फिर भी उनके पति ने उन्हें बच्चों से दूर कर दिया है. वो ना बच्चों से बात कर पा रही हैं और ना मिल पा रही हैं. 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

बता दें कि सेलिना का ऑस्ट्रेलियन पति पीटर हाग संग कोर्ट में केस चल रहा है. उन्होंने पीटर पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. एक्ट्रेस ने 3 बच्चों की कस्टडी की मांग की है. 

(Photo: Instagram @celinajaitlyofficial)

Read Next