20 Jan 2026
Credit: ITGD
सनी देओल की 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल आ रहा है. करीब 30 साल पुरानी 'बॉर्डर' का हर किरदार लोगों को याद है. लेकिन पहले फिल्म की कास्ट बहुत अलग होने वाली थी.
Credit: Screengrab
'बॉर्डर' में सनी देओल की जगह किसी दूसरे एक्टर को इमेजिन कर पाना भी असंभव है. मेकर्स ने भी सनी के अलावा लीड रोल किसी को ऑफर नहीं किया था.
Credit: Screengrab
'बॉर्डर' में अक्षय खन्ना से पहले सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर का किरदार कई एक्टर्स के पास गया था. मेकर्स ने आमिर को लेने का भी प्लान किया था लेकिन वो 'इश्क' के शूट में बिजी थे.
Credit: Screengrab
सलमान खान को भी धर्मवीर का किरदार ऑफर हुआ था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो तब ऐसा गंभीर किरदार करने के लिए रेडी नहीं थे.
Credit: Screengrab
उस समय इंडस्ट्री में पहचान तलाश रहे सैफ को भी धर्मवीर का किरदार ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया था.
Credit: Screengrab
जब अजय देवगन को 'बॉर्डर' का यंग किरदार ऑफर हुआ तो वो मल्टी-स्टारर फिल्में करने के मूड में नहीं थे.
Credit: Screengrab
अक्षय कुमार को भी 'बॉर्डर' में एक किरदार ऑफर किया गया था. पर उन्होंने फिल्म क्यों नहीं की इस बारे में रिपोर्ट्स नहीं बता पातीं.
Credit: Screengrab
अनिल कपूर को 'बॉर्डर' में एक रोल ऑफर होने की पुरानी रिपोर्ट्स मिलती हैं. लेकिन उस समय वो 'विरासत' के शूट में बिजी थे.
Credit: Screengrab
'जानी दुश्मन' फेम अरमान कोहली को 'बॉर्डर' में भैरों सिंह का किरदार ऑफर हुआ था. हालांकि, फाइनली ये रोल सुनील शेट्टी ने निभाया.
Credit: Screengrab
संजय, विंग कमांडर एंडी के रोल में कास्ट हो चुके थे. पर उस समय वो अपने केस की वजह से फंसे हुए थे. संजू की जगह ये रोल जैकी श्रॉफ ने निभाया.
Credit: Screengrab
'बॉर्डर' में जैकी श्रॉफ की गर्लफ्रेंड का रोल एक्ट्रेस सपना बेदी ने किया था. पर रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले ये रोल सोनाली बेंद्रे को ऑफर हुआ था.
Credit: Screengrab
'बॉर्डर' में सनी देओल की पत्नी तब्बू बनी थीं. पर उनसे पहले ये रोल भी कई एक्ट्रेसेज के पास गया था. जूही चावला को ये रोल छोटा लगा था इसलिए उन्होंने इनकार कर दिया.
Credit: IMDB
सनी की पत्नी के रोल में एक वक्त मनीषा कोइराला ने 'बॉर्डर' साइन कर ली थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि बाद में उन्हें भी ये रोल छोटा लगा इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी.
Credit: Screengrab
'जो जीता वही सिकंदर' स्टार मामिक, मथुरा दास का रोल करने वाले थे. पर वो डायरेक्टर पर सही ट्रीटमेंट ना करने का आरोप लगाकर अलग हो गए. फिर सुदेश बेरी ने ये रोल किया.
Credit: Instagram/@iammamik