9 Jan 2026
PHOTO: Instagram @sonambajwa
पंजाबी क्वीन सोनम बाजवा बॉर्डर 2 में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी दिलजीत दोसांझ संग बनी है.
PHOTO: Instagram @sonambajwa
बॉर्डर 2 में वो दिलजीत की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. अब एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं.
PHOTO: Instagram @sonambajwa
तस्वीरों में सोनम वेडिंग लुक में दिख रही हैं. लाल रंग के जोड़े में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
PHOTO: Instagram @sonambajwa
एक फोटो में वो दुल्हन का जोड़ा पहने हाथ जोड़ती दिख रही हैं. कुछ तस्वीरों में वो दूल्हे राजा दिलजीत के साथ खिलखिला रही हैं.
PHOTO: Instagram @sonambajwa
सोनम और दिलजीत को दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.
PHOTO: Instagram @sonambajwa
एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि इश्क का यार नाम सुना था, तुझसे मिला तो मैं हुआ रू-ब-रू.
PHOTO: Instagram @sonambajwa
बॉर्डर 2 में सोनम और दिलजीत पर फिल्माया गया ये गाना. 10 जनवरी को रिलीज होगा. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
PHOTO: Instagram @sonambajwa