'राजू पर प्रेशर डालो…', फिल्म 'मुन्ना भाई 3' की डिमांड पर बोले बोमन ईरानी

6 JAN 2025

Photo: Instagram/@Boman Irani

बोमन ईरानी प्रभास स्टारर 'द राजा साब' के सॉन्ग लॉन्च में शामिल हुए. जहां उन्होंने अपने करियर की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'मुन्ना भाई M.B.B.S.' के बारे में बात की.

मुन्ना भाई पर बोले बोमन

Photo: Instagram/@Boman Irani

इस इवेंट के दौरान बोमन ईरानी ने एक्टर संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की. इसके बाद ऑडियंस को उम्मीद जगी कि 'मुन्ना भाई 3' के लिए आइकॉनिक कास्ट फिर से एक साथ आ सकती है.

Photo: Instagram/@Boman Irani

संजय दत्त के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए बोमन ने उन्हें खास बताते हुए कहा कि सेट पर हर कोई एक परिवार की तरह था. बोमन ने कहा, 'यह दोस्ती, भरोसे और क्रिएटिव खुशी पर बनी थी.'

Photo: Instagram/@Boman Irani

बोमन ने कहा, 'संजय दत्त के साथ काम करना हमेशा बहुत खास रहा है. मुन्ना भाई सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह एक इमोशन था. हम एक परिवार की तरह थे.'

Photo: Instagram/@Boman Irani

जब उनसे पूछा गया कि अभी उनका रिश्ता कैसा है? तो एक्टर ने बताया कि यह सालों के साथ और मजबूत हुआ है. संजय सेट पर एक अनोखी एनर्जी लाते हैं, जिससे काम का माहौल आरामदायक बनता है.'

Photo: Instagram/@Boman Irani

अंत में बोमन ईरानी ने कहा, 'मुझे सच में विश्वास है कि जब सही समय आएगा, और कहानी सही होगी, तो 'मुन्ना भाई 3' जरूर बनेगी.'

Photo: Instagram/@Boman Irani

'मैंने इसे अपने दिल में महसूस किया है, और मुझे उम्मीद है कि किसी दिन यह जरूर होगा.' उन्होंने मुस्कुराते हुए आगे कहा, 'आप लोग भी राजकुमार हिरानी पर प्रेशर डालो.'

Photo: Instagram/@Boman Irani

वहीं इससे पहले अरशद वारसी ने SCREEN से बात करते हुए पहले ही कन्फर्म किया था कि 'मुन्ना भाई 3' बनने वाली है और कहा था, 'लेकिन अब राजू (राजकुमार हिरानी) सच में इस पर काम कर रहे हैं.'

Photo: Instagram/@arshad_warsi