47 की हुईं बिपाशा, पति-बेटी संग मालदीव में मनाया बर्थडे, बोलीं- शुक्रिया...

7 Jan 2026

PHOTO: Instagram @bipashabasu

बॉलीवुड क्वीन बिपाशा बसु 7 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बिपाशा लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव हैं.

हैप्पी बर्थडे बिपाशा

PHOTO: Instagram @bipashabasu

इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस मुंबई की भागदौड़ से दूर मावदीव में पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ चिल कर रही हैं. 

PHOTO: Instagram @bipashabasu

समंदर की लहरों के बीच बिपाशा परिवार के साथ खुशियां सेलिब्रेट कर रही हैं. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने केक की तस्वीर शेयर करते हुए परिवार, भगवान और चाहने वालों का शुक्रिया अदा दिया.

PHOTO: Instagram @bipashabasu

बिपाशा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सुकून देने वाली हैं. उनके चेहरे की खुशी देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने अपना बर्थडे ठीक वैसे ही मनाया, जैसे सोचा था.

PHOTO: Instagram @bipashabasu

बिपाशा के 47वें जन्मदिन पर करण सिंह ग्रोवर ने भी पत्नी के लिए खास पोस्ट शेयर की है. उन्होंने बिपाशा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया की सबसे फेवरेट इंसान, मेरी बेस्ट फ्रेंड.

PHOTO: Instagram @bipashabasu

दुनिया की सबसे ज्यादा धैर्य रखने वाली इंसान, दुनिया की सबसे प्यारी इंसान, दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की, मेरी पूरी दुनिया. हैप्पी बर्थडे मेरी मंकी.

PHOTO: Instagram @bipashabasu

हर साल तुम पहले से ज्यादा चमको. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं. बिपाशा के लिए करण की ये पोस्ट देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

PHOTO: Instagram @bipashabasu

Read Next