अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे के बीच अनबन! दोनों ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
29 Jan 2026
Photo: Instragram/@awez_darbar
अभिषेक-प्रणित के बीच अनबन!
टीवी के सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में सभी का दिल जीतने वाले अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे एक बार फिर सुर्खियों में है.
Photo: Social Media
दोनों ने बिग बॉस शो में कुछ महीने तो दोस्ती से सुर्खियों बटोरी लेकिन एलिमिनेशन के बाद दोनों की दोस्ती में खटास आ गई थी.
Photo: Instragram/@humarabajaj24
हाल ही में दोनों को शो खत्म होने के बाद साथ देखा गया. यहां तक की दोनों ने दुबई में भी काफी मस्ती की. इसके बाद माना गया कि दोनों सब कुछ भूल आगे बढ़ चुके हैं.
Photo: Instragram/@awez_darbar
अब खबर आ रही है कि अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में लग रहा कि दोनों के रिश्तों में फिर दरार आ गई है.
Photo: Instragram/@awez_darbar
अटकलें लग रही है कि दोनों के बीच मामला फिर से बिगड़ गया है. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने इस फैसले पर ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है.
Photo: Instragram/@awez_darbar
बता दें कि रियलिटी शो के दौरान अभिषेक और प्रणित के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी. हालांकि, जब प्रणित ने अभिषेक को गेम से बाहर करने का फैसला किया तो उनके बीच दरार आ गई थी.
Photo: X/@HotstarReality
दरअसल एपिसोड में प्रणित मोरे को तीन कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को सेफ करना था. उस दौरान अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेटेड थे. प्रणित ने अशनूर को सेफ किया था.