डिलीवरी के 20 दिन बाद काम पर लौटीं भारती, बोलीं- किशमिश मांगी काजू मिला, हर्ष है कसूरवार

7 Jan 2026

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने 19 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के लगभग 20 दिनों के अंदर ही भारती काम पर लौट आई हैं.

भारती ने बांटी मिठाई

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को होस्ट करने के लिए भारती सिंह वापस सेट्स पर पहुंचीं. यहां उनका स्वागत पैपराजी ने खुशी-खुशी किया. ऐसे में कॉमेडियन का फनी अंदाज देखने को मिला.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

भारती ने सेट पर वापसी के साथ पैपराजी को मिठाई बांटी. यहां उन्हें फोटोग्राफर्स संग मस्ती करते भी देखा गया. सभी ने उन्हें बधाइयां दीं.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

इस दौरान भारती ने कहा कि उनके घर किशमिश यानी बेटी को आना था, लेकिन काजू आ गया. ऐसे में किसी ने कहा कि किशमिश बाद में आ जाएगी. भारती ने अपने फनी अंदाज में जवाब दिया- यही करती रहूं मैं?

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

मजाक-मजाक में भारती ने बेटी न होने का कसूरवार पति हर्ष लिंबाचिया को ठहराया. उन्होंने ये भी कहा कि हमने सभी को निराश किया है लेकिन हम आगे कोशिश करते रहेंगे. ये सुनकर सभी हंस पड़े.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे के आने से बेहद खुश हैं. दोनों बेटी चाहते थे, लेकिन काजू ने उनकी जिंदगी में अलग ही खुशियां भर दी हैं.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

कपल ने बेटे काजू के आने के बाद अपने व्लॉग वीडियो में उसकी झलक भी दी थी. भारती और हर्ष ने बच्चे का असली नाम अभी तक नहीं बताया है. वो प्यार से बेटे को काजू कहते हैं.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

बेटे के जन्म के बाद भारती काम पर लौट गई हैं. उनके शो 'लाफ्टर शेफ्स' के सितारों ने भी उनके दोबारा मां बनने को सेलिब्रेट किया था. सभी ने मिठाई बांटी थी.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

Read Next