7 Jan 2026
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने 19 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के लगभग 20 दिनों के अंदर ही भारती काम पर लौट आई हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को होस्ट करने के लिए भारती सिंह वापस सेट्स पर पहुंचीं. यहां उनका स्वागत पैपराजी ने खुशी-खुशी किया. ऐसे में कॉमेडियन का फनी अंदाज देखने को मिला.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
भारती ने सेट पर वापसी के साथ पैपराजी को मिठाई बांटी. यहां उन्हें फोटोग्राफर्स संग मस्ती करते भी देखा गया. सभी ने उन्हें बधाइयां दीं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
इस दौरान भारती ने कहा कि उनके घर किशमिश यानी बेटी को आना था, लेकिन काजू आ गया. ऐसे में किसी ने कहा कि किशमिश बाद में आ जाएगी. भारती ने अपने फनी अंदाज में जवाब दिया- यही करती रहूं मैं?
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
मजाक-मजाक में भारती ने बेटी न होने का कसूरवार पति हर्ष लिंबाचिया को ठहराया. उन्होंने ये भी कहा कि हमने सभी को निराश किया है लेकिन हम आगे कोशिश करते रहेंगे. ये सुनकर सभी हंस पड़े.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे के आने से बेहद खुश हैं. दोनों बेटी चाहते थे, लेकिन काजू ने उनकी जिंदगी में अलग ही खुशियां भर दी हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
कपल ने बेटे काजू के आने के बाद अपने व्लॉग वीडियो में उसकी झलक भी दी थी. भारती और हर्ष ने बच्चे का असली नाम अभी तक नहीं बताया है. वो प्यार से बेटे को काजू कहते हैं.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen
बेटे के जन्म के बाद भारती काम पर लौट गई हैं. उनके शो 'लाफ्टर शेफ्स' के सितारों ने भी उनके दोबारा मां बनने को सेलिब्रेट किया था. सभी ने मिठाई बांटी थी.
Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen