8 JAN 2025
Photo: YT/LOL
कॉमेडियन भारती सिंह ने दिसंबर 2025 में अपने दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया था, तभी से वो काफी खुश हैं.
Photo: YT/LOL
हाल ही में अपने व्लॉग में भारती सिंह काफी इमोशनल हो गईं, जब उनके तीन साल से बेटे लक्ष्य ने सामान पैक कर घर छोड़ने की बात की.
Photo: YT/LOL
अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह इमोशनल होकर रोने लगीं क्योंकि उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे ने अचानक घर छोड़ने की बात कह दी है.
Photo: YT/LOL
दरअसल भारती ने वीडियो में कहा, 'दोस्तों इसने मुझे रुला दिया. यह बोलता है कि मम्मी मैं आपको छोड़कर चला जाऊंगा.' इसके बाद लक्ष्य ने तुरंत कहा, 'मैं छोड़कर नहीं जाऊंगा. '
Photo: YT/LOL
इस पल को याद करते हुए भारती ने कहा, 'पता नहीं ये अचानक बोलने लगा मेरा बैग पैक कर दो, मुझे जाना है. आपको छोड़कर चले जाऊंगा. मुझे इतना अजीब लगा.'
Photo: YT/LOL
'पापा को कहोगे तो वो भी रोने लग जाएंगे. हम आपको अच्छे नहीं लगते? आपको अच्छा लगता है मम्मी रोती है? मेरा कलेजा मुंह में आ गया जब इसने बोला मेरा बैग पैक करो, मैं घर छोड़कर जा रहा हूं.'
Photo: YT/LOL
वीडियो व्लॉग के अंत में भारती ने लक्ष्य से वादा करने को कहा कि वो फिर ऐसी बातें नहीं कहेगा. इस पर नन्हे बच्चे ने जवाब दिया. मैं कहीं नहीं जा रहा, बस नीचे खेलने जा रहा.
Photo: YT/LOL
इसके बाद भारती सिंह मुस्कुराईं और अपने बेटे से कहा, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, काजू से भी ज्यादा. मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, काजू दूसरे नंबर पर है.'
Photo: YT/LOL