8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम

13 Jan 2026

PHOTO: Screengrab 

ईशा मालवीय और बसीर अली का गाना 'सनम बेरहम' रिलीज हो चुका है.

ईशा-बसीर का गाना रिलीज 

PHOTO: Screengrab 

ईशा-बसीर पर फिल्माए गए गाने को सुल्ताना नूरन ने अपनी आवाज दी है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. 

PHOTO: Screengrab 

म्यूजिक वीडियो में फैन्स को ईशा का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है.  म्यूजिक वीडियो में प्यार, जुदाई और टूटे हुए दिल की कहानी को इमोशनल अंदाज में पेश किया गया है. 

PHOTO: Screengrab 

ईशा और बसीर ने दर्द, तकरार और टूटते रिश्तों को बखूबी पेश किया है. सुल्ताना नूरन की आवाज इस गाने को और बेहतर बनाती है.

PHOTO: Screengrab 

पहले ही म्यूजिक वीडियो में ईशा और बसीर अपनी केमिस्ट्री से फैन्स का दिल जीतते दिखे.

PHOTO: Screengrab 

ईशा के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स की जितनी तारीफ की जाए कम है. फैन्स दोनों की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिख रहे हैं.

Video: Instagram @isha__malviya

एक फैन ने लिखा नाइस केमिस्ट्री, दूसरे ने कहा कि ईशा और बसीर ने बहुत अच्छा काम किया. कुछ ने लिखा कि ईशा की जितनी तारीफ करें कम है.

PHOTO: Screengrab 

Read Next