10 Jan 2026
PHOTO: Instagram @benafd
बा बहू और बेबी सीरियल में बेबी का रोल निभाने वाली बेनाफ दादाचंदजी को लोग लंबे समय से टीवी पर मिस कर रहे थे.
PHOTO: Instagram @benafd
खैर, इंतजार खत्म हुआ है. आप सबकी चहेती बेनाफ ने टीवी पर धमाकेदार कमबैक किया है. ट्विस्ट ये है कि उन्होंने कमबैक सास-बहू शो नहीं, बल्कि मास्टर शेफ से किया है.
PHOTO: Instagram @benafd
बेनाफ अपने पति नॉर्मन हुओ के साथ 'मास्टरशेफ इंडिया' के जोड़ी स्पेशल सीजन में नजर आएंगी. 'मास्टरशेफ इंडिया' का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के साथ एंट्री लेती दिखीं.
PHOTO: Instagram @benafd
वो जजेस से कहती हैं कि ये मेरा डोमेन है. लाइट्स, सेट और एक्टिंग. मैं बचपन से एक्टिंग करती आई हूं. नजराना, चाइना गेट जैसी कई फिल्में की हैं. फिर बड़े होकर सीरियल किए.
PHOTO: Instagram @benafd
मेरा शो बा, बहू और बेबी 6 साल चला था. इसके बाद उनके चाइनीज पति नॉर्मन जजेस को अपना परिचय देते हैं.
PHOTO: Instagram @benafd
नॉर्मन एक शेफ हैं. जिन्होंने एक्ट्रेस को 9 साल डेट करने के बाद 2019 में उनसे शादी कर ली. शादी के बाद कपल एक बेटी का पेरेंट बना.
PHOTO: Instagram @benafd
बातचीत के बाद बेनाफ और उनके पति ने जजेस को "डांसिंग इन कैओस" डिश टेस्ट कराई, जो सभी को बहुत पसंद आई. मास्टशेफ जजेस ने उन्हें कहा कि वो शो में आगे जा रही हैं.
PHOTO: Instagram @benafd
बेनाफ जहां टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. नॉर्मन का भारत में अपना एक रेस्त्रां है. एक्ट्रेस का कहना है कि टीवी पर वापस आकर बहुत खास महसूस हो रहा.
PHOTO: Instagram @benafd
इस बार मैं किसी किरदार में नहीं हूं. मैं नॉर्मन के साथ खाना बनाउंगी. मैं दोनों की संस्कृतियों और फ्लेवर्स को एक साथ लाउंगी. हमारा सफर यादगार होने वाला है.
PHOTO: Instagram @benafd