10 Jan 2025
Photo: Instagram @archanapuransingh
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अक्सर यूट्यूब के जरिए अपनी डेली लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर किया करती हैं. उनके दोनों बेटे भी अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा करते हैं.
Photo: Screengrab
हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने गई थीं, जहां उन्होंने नए साल का स्वागत और अपने बड़े बेटे आर्यमन का जन्मदिन मनाया. इसी बीच उनके छोटे बेटे ने भी एक प्यार भरा वीडियो मैसेज पोस्ट किया.
Photo: Screengrab
अर्चना ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में छोटे बेटे आयुष्मान का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो साल 2025 खत्म होने के बाद अपनी फैमिली को याद कर रहे हैं और उनपर गर्व महसूस कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
आयुष्मान ने अपने पूरे परिवार, दादा, नानी, भाई आर्यमन, पिता परमीत सेठी और मां अर्चना पूरन सिंह की तारीफ की, जिन्होंने अपनी जिंदगी में पिछले साल कई बड़े काम किए.
Photo: Instagram @iyogitabihani
इसी बीच उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां अर्चना को एक गंभीर परिस्थिति से गुजर रही हैं, जिसका इलाज फिलहाल मुश्किल है. आयुष्मान ने बताया कि उनकी मां का हाथ अब पहले जैसा नॉर्मल नहीं रहेगा.
Photo: Instagram @ayushmaansethi
आयुष्मान ने कहा, 'मुझे अपनी मम्मी पर बहुत गर्व है. पिछला साल उनके लिए सबसे मुश्किल साल रहा. उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ और फिर एक दुर्लभ बीमारी हो गई, CRPS जिससे उनका हाथ अब पहले जैसा कभी नहीं रहेगा.'
Video: Instagram @ayushmaansethi
'फिर भी, उन्होंने 2-3 फिल्में और एक वेब सीरीज शूट की. एक महीने तो पूरे 30 दिन शूटिंग की, और एक बार भी शिकायत नहीं की. 60 की उम्र में उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया और ढेर सारी नई कूल चीजें ट्राई कीं, जो कमाल की बात है.'
Photo: Screengrab
अपने बेटे का वीडियो देख अर्चना के आंसू नहीं रुके. उन्होंने अपने बेटे से कहा कि उन्हें उनपर गर्व है, जबकि आयुष्मान ने वीडियो में खुद को नहीं गिना. वो कभी-कभी अपने बच्चों के लिए रोने लगती हैं, जो कि खुशी के आंसू होते हैं.
Photo: Screengrab