27 Jan 2026
PHOTO: Yogen Shah
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी को 4 महीने हो गए हैं. दोनों ने कलर्स टीवी के शो पति, पत्नी और पंगा पर शादी रचाई थी.
PHOTO: Yogen Shah
नई नवेली दुल्हन अविका शादी के बाद यूट्यूब व्लॉग पर भी एक्टिव हैं. अविका ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है.
PHOTO: Instagram @avikagor
एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिर से शादी करने जा रही हैं. करने क्या जा रही हैं, कर चुकी हैं. लेकिन ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका ने दोबारा शादी किसी और से नहीं, बल्कि अपने ही पति मिलिंद चंदवानी से की है. असल में अविका और मिलिंद ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था.
PHOTO: Instagram @avikagor
व्लॉग में उन्होंने बताया कि वो दोबारा शादी करने जा रही हैं. मिलिंद अपने पेरेंट्स से मिलवाते हुए कहते हैं कि देखिए ये हमारे गवाह हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
मिलिंद के पेरेंट्स ने कहा कि हमारे जमाने में शादियों में इतनी मुश्किल नहीं होती थी. इसके बाद अविका और मिलिंद कोर्ट पहुंचते हैं और वहां खुशी-खुशी शादी का रजिस्ट्रेशन कराते हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका कहती हैं कि हम ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं. फैन्स कपल को ऑफिशियली कपल बनने के लिए बधाई दे रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah